राजनांदगांव : स्कूल के पास मिला कथित नक्सल पर्चा गांव के कुछ युवाओं को दी गई है धमकी
राजनांदगांव I छुरिया ब्लॉक के ग्राम आटरा में कथित नक्सल पर्चा मिला है। पर्चे को स्कूल के पिछले हिस्से में चिपकाया गया था, वहीं एक लाल रंग का बैनर भी लगाया गया था, जिसमें माओवादी संगठन गढ़चिरौली का उल्लेख है। पर्चे में गांव के कुछ युवाओं पर मनमानी करने का आरोप है। गुरुवार सुबह गांव के लोगों ने स्कूल के पीछे वाले हिस्से में पर्चा चिपका देखा। वहीं करीब ही लाल बैनर भी लगा था।
जिसमें लाल सलाम और माओवादी संगठन का उल्लेख है। पर्चे में लिखा गया है कि गांव के पटेल का बेटा और उसके कुछ साथी गांव में मनमानी कर रहे हैं। गांव के लोगों को परेशान कर रहे हैं। अपने फैसले उन पर थोप रहे हैं। वहीं बात नहीं मानने पर जुर्माना लगाने और गांव से बाहर करने जैसी धमकी दी जा रही है। जो सीधे तौर पर गलत है। पर्चे के माध्यम से ऐसे लोगों को धमकी देते हुए अपनी हरकत में बदलाव लाने की बात कही गई है। जानकारी मिलते ही छुरिया पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिन्हें बैनर और कथित नक्सल पर्चा जब्त किया है। हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि पर्चा नक्सलियों का नहीं हैं, किसी ने ऐसी शरारत की है। जांच जारी है।