CG : कवर्धा जिले में विद्युत विकास कार्यों के लिए 51.82 करोड़ की स्वीकृति
कवर्धा । मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत कबीरधाम जिले में 51 करोड़ 82 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस योजना के अंतर्गत जिले के नगरीय और ग्रामीण अंचलों में विद्युत उपकेन्द्रों और नई विद्युत लाइनों का निर्माण किया जाएगा। इन कार्यों से लगभग 1.75 लाख किसानों एवं उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
प्रमुख कार्यों में शामिल:
नए उपकेन्द्रों का निर्माण: सेमो, दुभा, कोयलारीडीह, सरेखा, दलदली, पौनी और भुलवारपुर में 33/11 के.व्ही. के नए उपकेन्द्र स्थापित होंगे।
उपकेन्द्रों का उन्नयन: पंडरिया, कोड़ापुरी, मोहगांव, महाराजपुर और राजानवागांव में विद्यमान उपकेन्द्रों में अतिरिक्त 5 एम.व्ही.ए. के पॉवर ट्रांसफार्मरों की स्थापना।
नई विद्युत लाइनें: 33 के.व्ही. की 290 किलोमीटर और 11 के.व्ही. की 42 किलोमीटर लंबी नई लाइनों का निर्माण।
किसानों और उपभोक्ताओं को लाभ
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के मुख्य अभियंता, शिरीष शैलेट ने बताया कि इस योजना से जिले के किसानों और उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की सतत् बिजली आपूर्ति की जाएगी।