राजनांदगांव, जिला पुलिस नवा बिहान कार्यक्रम के तहत जागरुकता अभियान चला रही है। सभी थाना क्षेत्र में इसके लिए विशेष शिविर भी लगाया जा रहा। जहां लोगों को ऑनलाइन ठगी, फर्जी लिंक से धोखाधड़ी जैसे अपराधों के प्रति जागरुक किया गया जा रहा है।
इसी के तहत पुलिस की सायबर सेल, थाना बसंतपुर, सोमनी, डोंगरगांव, घुमका, गैंदाटोला, पुलिस चौकी सुकुलदैहान अपने-अपने क्षेत्रों में शिविर लगाया ग्रामीणों को जागरुक किया। जिसमें खासकर युवा वर्ग को सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर सुरक्षा व प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए सावधानी पूर्वक सोशल मीडिया में व्यवहार करने के संबंध में जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया में अपनी निजी जानकारी शेयर करने से बचें। सोशल मीडिया में मजबूत पासवर्ड बनाने की बात कही। इसके अलावा फेक ट्रेडिंग एप के नाम पर ठगी, सेक्सटार्शन, फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर ठगी करने व एपीके फाइल लिंक को ओपन न करने की समझाइश भी दे रहे हैं
ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर पोर्टल में करें शिकायत पुलिस ने बताया कि यदि किसी प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड होने पर सायबर पोर्टल https://cybercrime.g ov.in या सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके अलावा अपने निकटतम पुलिस थाना या साइबर सेल में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है। पुलिस ने वाट्सएप ग्रुप में आने वाले लिंक, स्टॉक मार्केट में कई गुना मुनाफा कमाने का झांसा देने वालों से भी बचने की समझाइश दी है। इसके अलावा ठगों से कैसे बचें इसके लिए आवश्यक टिप्स भी दिए गए।