advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : आदेश की अवमानना करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु रजिस्ट्रार को ज्ञापन

पेंशनर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश, माननीय उच्च न्यायालय छ.ग.

राजनांदगांव I माननीय उच्च न्यायालय, छ.ग. आदेश की अवमानना करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु रजिस्ट्रार को ज्ञापन।
माननीय उच्च न्यायालय छ.ग. बिलासपुर द्वारा वर्ष २०२१ से अधीकृत प्रांतीय महामंत्री एवं छ.ग. प्रदेश के पेंशनर्स एसोसिएशन पंजीयन क्रमांक १४८८/२००७ के समस्त आजीवन सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से निर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष यशवंत देवान ने जानकारी दी है कि –
पेंशनर्स एसोसिएशन छ.ग. प्रदेश पंजीयन १८४४/२००७ विगत २०१८ से समानांतर संगठन के चलते रजिस्ट्रार फम्र्स एण्ड सोसायटी छ.ग. द्वारा अपील प्रकरण पर आदेश क्रमांक ३९३/२०१८ दिनांक १३.१०.२०२१ के अनुसार गाजी सहित डी.एन. साहू राजनांदगांव की प्रांतीय कार्यकारिणी को निरस्त कर दी है। श्री गाजी के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय छ.ग. में आदेश के विरूद्ध अपील पर २०२१ स्थगन आदेश दिनांक २६/११/२०२१ जारी हुआ।
दिनांक २५ नवंबर २०२३ को गाजी जी का इंतकाल (मृत्यु) होने के बाद स्थगन आदेश के चलते ही डी.एन. साहू राजनांदगांव ने पेंशनर्स एसोसिएशन छ.ग. प्रदेश के प्रांताध्यक्ष का चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ कर दिनांक २८ जंलाई २०२४ को प्रांताध्यक्ष निर्वाचित कर दिया। साहू द्वारा माननीय उच्च न्यायालय छ.ग. के स्थगन आदेश के चलते चुनाव पूर्णत: अवैधानिक है एवं माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना है स्थगन आदेश की जानकारी देकर माननीय कलेक्टर जिला राजनांदगांव छ.ग. को जानकारी दी गई जिस पर कलेक्टर साहब राजनांदगांव ने माननीय रजिस्ट्रार फम्र्स एण्ड सोसायटी छ.ग. को समस्त अभिलेख सहित कार्यवाही हेतु लिखा है जिसके आधार पर रजिस्ट्रार महोदय द्वारा कार्यवाही की प्रक्रिया चल रही है।
माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलनाकर्ता श्री डी.एन. साहू राजनांदगांव एवं डॉ. के.एल. टांडेकर राजनांदगांव के विरूद्ध माननीय उच्च न्यायालय की आदेश की अवमानना पर कानूनी कार्यवाही हेतु रजिस्ट्रार फम्र्स एण्ड संस्थायें छ.ग. को यशवंत देवान के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा है।
पेंशनर्स एसोसिएशन छ.ग. प्रदेश जिला राजनांदगांव केे कार्यवाहक जिलाध्यक्ष पी.आर. साव, जिला महामंत्री सुधीर शेण्डे, उपाध्यक्ष भोजराज साहू, संरक्षक एस.आर. कहरी, प्रचार-प्रसार मंत्री सी.पी. कोसरिया/रमेश भोजवानी, जिला कोषाध्यक्ष जगदीश साहू, सचिव के.डी. साहू तहसील अध्यक्ष घुमका के.के . दुबे, तहसील अध्यक्ष डोंगरगांव ज्योतिष राम यादव/मनहरन साहू ए.के. कहर राजू मोहबे, जिला व तहसील के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों को दिनांक २०.१०.२०२४, दिन- रविवार दोपहर १२:३० बजे ठाकुर प्यारेलाल उच्चतर मा. शाला परिसर राजनांदगांव में बैठक रखा गया है, जिसमें आप लोगो की उपस्थिति प्रार्थनीय है प्रांतीय महामंत्री यशवंत देवान का स्वागत व आगामी रणनीति पर चर्चा होगी ।
उक्त जानकारी प्रचार-प्रसार मंत्री सी.पी. कोसरिया ने दी।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button