advertisement
छत्तीसगढ़रायगढ जिला

CG : कॉलेज परिसर में चोरी, लोहे की पाईप के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ । पूंजीपथरा क्षेत्र के अंतर्गत ओपी जिंदल सामुदायिक महाविद्यालय परिसर में हुई लोहे के मचान पाइप चोरी की घटना को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भी चोरी को सुलझा लिया है। टीआई राकेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए 20 नग लोहे के मचान पाइप, कुल वजन लगभग 700 किलोग्राम (कीमत ₹24,000) को बरामद किया और आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है।

रिपोर्टकर्ता मिनकेतन साहू ने 10 अक्टूबर 2024 को थाना पूंजीपथरा में लिखित आवेदन देकर बताया कि ओपी जिंदल कम्यूनिटी कॉलेज पूंजीपथरा परिसर में प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनिंग देने के लिए कॉलेज परिसर में रखे गए 150 नग लोहे के मचान पाइपों में से 20 नग पाइप चोरी हो गए हैं। चोरी की यह घटना सुबह भोर के समय घटित हुई थी। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी पूंजीपथरा, निरीक्षक राकेश मिश्रा और उनकी टीम ने घटनास्थल का दौरा किया। घटनास्थल पर चोरों द्वारा जल्दबाजी में छोड़ी गई मोटरसाइकिल और मोबाइल को पुलिस ने जप्त किया। गवाहों से पूछताछ और त्वरित छानबीन के बाद पुलिस ने ग्राम टिभाऊडीह से तीन संदेही- प्रदीप कुमार अगरिया, ललित अगरिया और लक्ष्मी अगरिया को हिरासत में लिया गया जिसने चोरी के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर चोरी स्वीकार कर चोरी पाईप को वरुण ढाबा के पास बरसाती नाला गड्ढा में छिपाकर रखना बताये।

पुलिस ने आरोपियों के मेमोरण्डम के आधार पर कुल 20 नग लोहे के मचान पाइप जप्त किए। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया १गया है। इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा, एएसआई जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक अमित तिर्की, विजय एक्का, राम प्रसाद यादव और अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से चोरी के माल की शत-प्रतिशत बरामदगी संभव हो सकी।

गिरफ्तार आरोपी-

1. ललित अगरिया (उम्र 20 वर्ष), ग्राम पुसल्दा, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़।

2. लक्ष्मी अगरिया (उम्र 20 वर्ष), ग्राम टिभाऊडीह, थाना पूंजीपथरा, जिला रायगढ़।

3. प्रदीप कुमार अगरिया (उम्र 18 वर्ष), निवासी कोड़तराई, थाना भूपदेवपुर, जिला रायगढ़।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button