advertisement
छत्तीसगढ़

CG : कार से बरामद हुए सवा दो करोड़, 3 गिरफ्तार…

कबीरधाम । कबीरधाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपये नकद और एक नीले रंग की मारुति एस-क्रॉस कार तीन संदिग्ध व्यक्तियों से जब्त की है। यह कार्रवाई चिल्फी चेकपोस्ट पर नियमित जांच के दौरान की गई।

यह अभियान राजनांदगांव रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा और कबीरधाम पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में, सीमा पर अवैध गतिविधियों और तस्करी को रोकने के लिए चलाया जा रहा था।

मामले का विवरण:
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 9:30 बजे चिल्फी पुलिस टीम ने एक नीली मारुति एस-क्रॉस कार (वाहन नंबर MP-51 CA-9891) को मण्डला की तरफ से आते हुए देखा। जब पुलिस ने वाहन को रोका और उसमें सवार तीन व्यक्तियों से पूछताछ की, तो उनकी पहचान निम्नलिखित रूप में हुई:
    गगन जैन, उम्र 33 वर्ष, निवासी श्रीराम वार्ड, मण्डला, म.प्र.
    अमन जैन, उम्र 30 वर्ष, निवासी श्रीराम वार्ड, मण्डला, म.प्र.
    नवीन ठाकुर, उम्र 25 वर्ष, निवासी हेजा नगर, थाना महराजपुर, मण्डला, म.प्र.

पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर, कार की डिग्गी में 500-500 रुपये के नोटों की 455 गड्डियां मिलीं। प्रत्येक गड्डी में 50,000 रुपये थे। कुल राशि ₹2,27,50,000 थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। साथ ही, कार की कीमत ₹4 लाख बताई जा रही है, जिससे कुल ज़ब्ती की राशि ₹2,31,50,000 रुपये हो गई।

दस्तावेज़ पेश करने में विफल
पूछताछ के दौरान तीनों व्यक्तियों ने बताया कि यह रकम रायपुर में एक प्रॉपर्टी खरीदने के लिए ले जाई जा रही थी, लेकिन वे इसके संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने इस मामले में आयकर विभाग को सूचित कर दिया है और आगे की जांच जारी है।

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर और उनकी टीम के सदस्य उप निरीक्षक राजेश्वर सिंह ठाकुर, आरक्षक जितेंद्र चंद्रवंशी, अमन वाहने, आशु तिवारी, पंकज यादव, संतोष साहू, अजय चंद्रवंशी, पप्पु पनागर, और सुभाष चंद्र सोनकर का सराहनीय योगदान रहा।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button