राजनांदगांव | नवविवाहिता की आत्महत्या के बाद गिरफ्तार सास को कोर्ट ने चार साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुषमा सावंत ने सुनवाई पूरी होने के बाद उक्त फैसला सुनाया है।
लोक अभियोजक नारायण कन्नौजे ने बताया कि मामला तुमड़ीबोड़ थाना क्षेत्र के माहुलझोपड़ी का है। नीलम लाउत्रे ने मई 2023 में खुद पर मिट्टी डालकर आग लगा थी। जिससे उसकी मौत हो गई।