छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव : जलाशय को लीज पट्टा पर देने के लिए आवेदन 28 तक
राजनांदगांव। जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत स्थित रेंगाकठेरा एवं देवडोंगर सिंचाई जलाशय को 10 वर्षीय लीज पट्टा पर देने के लिए 28 अक्टूबर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया। सिंचाई जलाशय को लीज पट्टा पर प्राप्त करने हेतु इच्छुक समिति या समूह निर्धारित तिथि तक कार्यालय जनपद पंचायत राजनांदगांव में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हंै। इस संबंध में नियम एवं शर्ते की जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।