CG : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत
अंबिकापुर । आधुनिकता और विकसित मेडिकल साइंस के इस युग में अंधिवश्वास आज भी ग्रामीण इलाकों में देखने को मिलता है। छोटी-मोटी बीमारियों या फिर आपदाओं के लिए ग्रामीण रूढियों का सहारा लेते हैं। इसकी बानगी एक बार सरगुजा जिला में देखने को मिली।
यहां एक युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। परिजनों ने इलाज के अस्पताल ले जाने बजाय घर पर ही युवक को ठीक करने के प्रबंध करने लगे।
मिली जानकारी के अनुसार मैनपाट ब्लॉक के ग्राम सुपलगा के रहने वाला एक युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया था। वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों ने इलाज के अस्पताल ले जाने बजाय घर पर ही रखा। इलाज के लिए युवक को घंटो तक गोबर के गड्ढे में गाड़ कर रखा। लंबे वक्त तक गोबर में रहने से युवक की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल युवक को इलाज जारी है।