छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव : मूक-बधिर स्कूल में लगा शिविर 71 बच्चों का किया दंत परीक्षण
राजनांदगांव। आस्था मूक बधिर शाला में गत दिनों दंत परीक्षण व रोग निदान शिविर का आयोजन लायंस क्लब ऑफ राजनांदगांव व डेंटल कॉलेज व रिसर्च सेंटर सुंदरा के सहयोग से संपन्न किया गया। इस शिविर में 71 बच्चों का परीक्षण किया गया। 65 बच्चों के दांतों का आगे उपचार डेंटल कॉलेज सुंदरा के द्वारा मुफ्त में किया जाएगा। अध्यक्ष नंदकिशोर खंडेलवाल ने डॉक्टरों का सम्मान किया । दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सूरज मुलतानी, डॉ.अनिरूद्ध खेडुलकर, कृष्णा सन्ना, साक्षी आदि का योगदान रहा।