राजनांदगांव : लायंस गरबा उत्सव में रंगीन छाते में नोटों के लटके झालर वाले नृत्य ने लोगों की जमकर वाहवाही
राजनांदगांव I नवरात्रि के मौके पर लायंस इंटरनेशनल द्वारा स्थानीय गायत्री विद्यापीठ मैदान में आयोजित किए जा रहे गरबा उत्सव में जमकर रंग बिखर रहा है। लायंस गरबा उत्सव रंग बिरंगे परिधानों में सज- धज कर आ रहे लोगों से रास गरबा नृत्य का चारो ओर रंग बिखर रहा है। लाइव म्यूजिक की मधुर स्वर लहरियों के बीच चहुं ओर उल्लास उमंग बिखरा नजर आ रहा है। लायंस गरबा उत्सव के तीसरे दिन मातारानी की ज्योत जलाकर पूजा अर्चना पद्म श्री ला. डा.पुखराज बाफना एवं ला.राजकुमार शर्मा सपत्नीक ला. शोभा शर्मा द्वारा की गई।
आरती- पूजा के उपरांत धूमधाम के साथ आरंभ हुए गरबा उत्सव में गरबा नृत्य करने वालों की आकर्षक वेशभूषा व नृत्य का एक – एक स्टेप लोगों का मन मोह ले ले रहा था। इन नृत्य करने वालों में एक परी सी लड़की का रंगीन छाते में लटके नोटों का झालर को घुमाते हुए नृत्य करना लोगों को काफी आकर्षित किया। इसी तरह लायंस गरबा उत्सव का आकर्षक साज सज्जा युक्त पंडाल व हौले- हौले लाइव म्यूजिक की धुनें लोगों को मातारानी की शान में गरबा नृत्य करने बाध्य कर दे रही थी। गायत्री स्कूल के विशाल ग्राउंड पर लोगों की उमड़ती भीड़ व दोनो महिला एंकरों की गूंजती आवाज लोगों को सम्मोहित किए दे रही है । इस दौरान लायन
अध्यक्ष तरनदीप अरोरा ,PMJFलायन ब्रृजकिशोर सुरजन,लायन राजा माखीजा,लायन शारदा तिवारी,लायन अशोक पवार,लायन गिरीश MJFला.राजकुमार शर्मा- मनोज गुप्ता और क्लब के सदस्यों की उपस्थिति गरबा आयोजन में चार चांद लगा रहा था।इस अद्वितीय गरबा उत्सव आयोजन में मराठी वेशभूषा में गरबा नृत्य में थिरकते पांव और,गायत्री स्कूल के बच्चों और टीचर्स का रास गरबा हर किसीको आनंद से भर दे रहा था। लायंस लेडी शारदा तिवारी ने बताया कि हर साल की तरहइस साल भी लायंस गरबा ।उत्सव में भारतीय मर्यादा और पर्व की गरिमा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मातारानी की शान में खेले जा रहे गरबा नृत्य में उत्सवी आनंद के साथ_साथ लोगों को आध्यात्मिक अनुभूति हो रही है। इससे चारों ओर आनंद ही आनंद बिखरा हुआ है। उन्होंने बताया कि 6 अक्टूबर गरबा उत्सव की थीम पंजाबी रही।
इसमें भाड़ लेने वाले प्रतिभागियों में बेस्ट गरबा में मुकेश शर्मा व दीपिका दवे,बेस्ट गर्ल- हर्षिता वाडेकर व व्याय में हेमकांत साहू ,बेस्ट ड्रेस अप में सागर वडेरा व स्वीटी शर्मा रही। लायंस गरबा के शानदार परफॉर्मेंस में खंडेलवाल ननंद- भाभी ग्रूप व बेहतरीन परफॉर्मेंस में खुशबू मिश्रा रही व लवली परफार्मेंस में गीतांजलि सोनी ने लोगों का दिल जीता। इसी तरह बेस्ट ड्रेस अप किडस में एम एस आहना, और स्पेशल किड्स में धनाश्री शर्मा, गुरुसिंग कौर व काव्या साहू रही। सभी श्रेष्ठ प्रदर्शन कारी प्रतिभागियों को लायंस क्लब की ओर से गिफ्ट हेंपर प्रदान कर उनका हौसला आफजाई किया गया। इस अवसर पर पुरस्कृत श्रेष्ठ प्रतिभागियों को आगत अतिथियों व लायंस पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।