राजनांदगांव : राइस मिल में डंप था पटाखा, पुलिस ने की कार्रवाई, संचालक गिरफ्तार
राजनांदगांव. दशहरा व दीपावली त्योहार नजदीक आते ही बिना लाइसेंस अवैध रूप से पटाखा डंप रखने का सिलसिला शुरू हो गया है। डोंगरगढ़ के कुम्हड़ाटोला रोड स्थित एक राइस में मिल में बगैर लाइसेंस के बड़ी मात्रा में पटाखा रखने का मामला सामने आया है। पुलिस राइस मिल में छापामार कार्रवाई कर डेढ़ लाख कीमत की पटाखा जब्तकर राइस मिल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
डोंगरगढ़ टीआई जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि दीपावली पर्व को लेकर डोंगरगढ़ पुलिस अभी से अलर्ट होकर क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नजर रख रही है। इसी अभियान के तहत शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुम्हड़ाटोला रोड एक राइस मिल में एक व्यक्ति अवैध धन लाभ अर्जित करने राइस मिल के अंदर भारी मात्रा में पटाखा रखकर बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है।
पुलिस ने तत्काल राइस मिल में दबिश देकर तलाशी ली। मिल के अंदर 51 कार्टून में अलग-अलग किस्म के बड़ी मात्रा में पटाखा बरामद हुए। पुलिस राइस मिल संचालक शिव पिता दुर्गा प्रसाद अग्रवाल निवासी वार्ड 12 डोंगरगढ़ को हिरासत में लेकर पटाखे के संबंध में जानकारी ली। शिव अग्रवाल पटाखा के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। पुलिस पटाखे को जब्त कर आरोपी शिव अग्रवाल के विरूद्ध विस्फोटक अधिनियम, 184 की धारा 9(ख) के तहत कार्रवाई की है।