राजनांदगांव : सम्मान निधि,119853 किसानों को 25.85 करोड़ जारी
राजनांदगांव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम में आयोजित किसान सम्मेलन कार्यक्रम से किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त की राशि को सीधे किसानों के बैंक खाते में हस्तांतरित की है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव में दिखाया गया। किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले में 119853 किसानों के खाते में 25 करोड़ 85 लाख रुपए की राशि हस्तांतरित की गई है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सचिन बघेल, कलेक्टर संजय अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि बिसेसर साहू, कोमल सिंह राजपूत, चंद्रकृत साहू, सरपंच सुरगी आनंद साहू मौजूद रहे। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जल संरक्षण के महत्व और जल संरक्षण के तरीकों को बताया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख डॉ. गुंजन झा ने किया। इस दौरान उप संचालक कृषि नागेश्वर लाल पाण्डेय, अनुविभागीय कृषि अधिकारी विरेन्द्र आनंद, एसएस देशलहरे, कृषि विकास अधिकारी ईश्वरी ठाकुर, वरिष्ठ वैज्ञानिक अंजली घृतलहरे, मनीष सिंह आदि मौजूद रहे।