राजनांदगाँव : देवी स्वरूप कन्याओं, समाजसेवियों द्वारा पदयात्री सेवा पंडाल उदधाटित
राजनांदगाँव I संस्कारधानी में माँ बम्लेश्वरी के दर्शन को जाने वाले पदयात्रियों की सेवा हेतु पदयात्री सेवा पंडाल का उद्धाटन, देवी स्वरूप कन्याओं व अनेक संस्थाओं के सेवा प्रमुखो द्वारा भगवान शिव व माँ दुर्गा की ढोल नगाड़ो के साथ की गई महाआरती पश्चात किया गया ।
उक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति संयोजक पंकज गुप्ता, सौरभ खंडेलवाल,राकेश ठाकुर,निकुंज सिंघल,योगेश साहू सचिव सूरज गुप्ता द्वारा बताया गया कि पदयात्री सेवा पंडाल के उदघाटन में सनातन संस्कृति के अनुसार कन्याओं व अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष प्रज्ञा गुप्ता द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
देवी रूपी कन्याओं के अलावा अतिथियों में सेवा संस्थाओं के सूर्यकांत चितलांग्या अध्यक्ष गायत्री परिवार ट्रस्ट, दीपक बुद्धदेव वरिष्ठ पत्रकार व अध्यक्ष लोहाणा महाजन समाज, डॉ. मिथलेश शर्मा, समाजसेवी चिकित्सक, मन्नूलाल मोटलानी, अध्यक्ष पूज्य सिंधी समाज, गुरूमुख दास वाधवा अध्यक्ष बढ़ते कदम सेवा संस्था, शरद गुप्ता, अध्यक्ष कसौधन वैश्य समाज, राजेश शर्मा अध्यक्ष पूर्व सैनिक संघ, आयोजक समिति के अध्यक्ष द्वय संदेश जैन, मधु खंडेलवाल, रामावतार जोशी व अन्य सेवकों भक्तों की गरिमाय उपस्थिति थी। सर्वप्रथम बागेश्वर महादेव जी, माँ दुर्गा की महाआरती के मुख्य जजमान दीपक बुुद्धदेव व ज्योति बुद्धदेव परिवार व अतिथियों,अन्य भक्तों द्वारा महाआरती की गई। तत्पश्चात, सेवा पंडाल का उद्घाटन किया गया।
सभी अतिथियों द्वारा संयुक्त आयोजन समिति की संपूर्ण संस्कारधानी वासियों को शामिल कर पदयात्रियों की सेवा की मंशा व उसके साथ ही सनातन संस्कृति का व पर्यावरण संरक्षण का जो संदेश दिया जा रहा है उसकी प्रशंसा की व नवरात्रि में उपवास रहने का महत्व बताकर नवरात्र की बधाई दी। आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष महेश शर्मा, मनीष यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं अतिथियों के अलावा अजय गुप्ता,विकास गुप्ता कांति मौर्य, दीपा खंडेलवाल, दुर्गा गुप्ता, यशोदा गुप्ता, सौरभ गुप्ता गोल्डी, विकास नारायण, संगीता खंडेलवाल, माही गुप्ता, प्रांजली गुप्ता, प्रांजल गुप्ता, कौस्तुभ शर्मा, लोकी गुप्ता, चुक्कू वढेरा, सचिन खंडेलवाल, युग खंडेलवाल आदि अन्य सेवकगण उपस्थित थे।
उक्त जानकारी आयोजन समिति के प्रवक्ता ईश्वर साहू द्वारा दी गई है।