advertisement
छत्तीसगढ़महासमुन्द जिला

CG : रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर निरंतर कार्रवाई जारी

महासमुंद। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर रेत के अवैध के उत्खनन एवं परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। खनिज अधिकारी सनत साहू ने बताया कि खनिज विभाग एवं पुलिस जांच चौकी सिरपुर द्वारा गुरूवार की मध्य रात्रि में औचक जांच के दौरान ग्राम बल्दाकाछर (बलौदाबाजार) से रेत का अवैध परिवहन करते 02 हाइवा वाहन को जप्त किया गया। जप्त वाहनो को थाना तुमगांव की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया है।

त जिला स्तरीय संयुक्त टीम ने किया करणी कृपा पावर प्लांट का निरीक्षण औद्योगिक कारखानों की जांच के लिए गठित जिला स्तरीय संयुक्त टीम ने आज करणी कृपा पावर प्लांट का औचक निरीक्षण किया। समिति के सदस्य श्रम पदाधिकारी श्री डी.एल. पात्र ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के आदेश के परिपालन में निरीक्षण के दौरान खनिज विभाग की जांच में प्रथम दृष्टया उल्लंघन नहीं पाया गया आगे की जांच के लिए दस्तावेज पेश करने निर्देश दिया गया है। परिवहन विभाग द्वारा ओवर लोडिंग गाड़ियों की जांच की गई।

विधिक मापविज्ञान नापतौल विभाग द्वारा जांच के दौरान धर्मकांटा व छोटा इलेक्ट्रॉनिक तौल उपकरण अमानक व बिना सील पाया गया तथा परिसर में धर्मकांटे की जांच हेतु नियमानुसार सत्यापित व मुद्रांकित बाट नहीं पाए गए। इसी तरह पर्यावरण विभाग द्वारा जांच के दौरान सीडी बिल्डिंग सें फ्यूजिटीव उत्सर्जन पाया गया व हाउसकीपिंग व्यवस्था संतोषजनक नहीं पायी गई। समिति द्वारा खामियों को लेकर प्रबंधन को जवाब मांगा गया है। ज्ञात है कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी विनय लंगेह द्वारा छ०ग० शासन, मंत्रालय, आवास एवं पर्यावरण विभाग, महानदी भवन के निर्देशानुसार जिले में स्थित वृहद उद्योगों, खतरनाक उद्योग, निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में व माइंस में खनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों तारपोलिन/उपयुक्त सामग्री की जांच व नियमों के पालन एवं निगरानी हेतु जिला स्तरीय संयुक्त टीम का गठन किया गया है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button