डोंगरगढ़। स्थानीय पुराना बस स्टैंड के पीछे स्थित प्राचीन काली मंदिर में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। समिति के अध्यक्ष आरएन सिंह ठाकुर ने बताया कि नवरात्रि पर्व 3 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा है। इस अवसर पर भक्तजनों की मनोकामना के लिए मनोकामना पूर्ति ज्योति कलशों की स्थापना की जाएगी। इस वर्ष ज्योति कलशों की स्थापना 3 अक्टूबर एकम को होगी। पंचमी का अभिषेक 7 अक्टूबर को तथा अष्टमी हवन पूजा 11 अक्टूबर को होगी। 12 अक्टूबर को ज्योति विसर्जन का कार्यक्रम रात्रि में होगा। ठाकुर ने बताया कि मां काली के मंदिर में मनोकामना ज्योति कलशों की स्थापना के लिए 1100 रुपए शुल्क रखा गया है।

0 13 Less than a minute