CG : भालू के हमले में बच्ची की मौत, बकरी चराने गई थी…
पेंड्रा । मारवाही वन मंडल में भालू का आतंक जारी है। ताजा मामले में भालू ने 13 साल की बच्ची पर हमला कर उसे मार डाला। बच्ची अपने घर से खेत की ओर बकरी चराने गई थी। तभी भालू ने उस पर हमला कर दिया। मरवाही वनमण्डल में पिछले डेढ़ माह में भालू के 20 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।
मामला मरवाही के बेलझिरिया ग्राम के डोंगराटोला का है। बिहान लाल केवट की 13 साल की बच्ची विद्या केवट अपने घर से खेत की ओर बकरी चराने गई थी। इस दौरान शाम को बच्ची का सामना जंगली भालू से हो गया। भालू ने उस पर घातक हमला करते हुए चेहरे और पीठ को बुरी तरह से नोच दिया। जिससे मासूम बच्ची की मौत हो गई।
डेढ़ महीने में 20 से ज्यादा हमले…
मिली जानकारी के अनुसार मरवाही वनमण्डल में पिछले डेढ़ माह में भालू के 20 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं कुछ जनकारो का कहना है कि, लगातार जंगलों में पेड़ों की कटाई, अवैध कब्जे, उत्खनन, वन संसाधनों पर मानवीय दखल के कारण भालू और अन्य जीव लगातार आबादी की ओर पहुंच रहे है। वहीं पिछले कुछ घटनाओं में भालू को काफी आक्रामक देखा गया है।