CG : रायपुर से घर लौट रहे शख्स के साथ लूटपाट, तीन गिरफ्तार
दुर्ग पुलिस ने नागपुर लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1500 रुपए नगद और एक कटर जब्त किया है। उसने बताया की लूट का मोबाइल और सोने की चेन उसने अपने साथी के पास रखा है। खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि संतोष कुमार सोनी (56 साल) निवासी खुर्सीपार जोन 1 ने उसके साथ लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वो मंदिर हसौद रायपुर से अपनी एक्टीवा सीजी 07 बीपी 0418 से अपने घर खुर्सीपार आ रहा था। अचानक डबरापारा के पास उसकी स्कुटी का पेट्रोल खत्म हो गया।
वो स्कूटी को धक्का देकर घर की तरफ आ रहा की आईटीआई मैदान के पास रात 12.30 बजे के पास 3 लड़कों ने उसका रास्ता रोक लिया। वो लोग उससे गाली गलौज करने लगे और स्कूटी की चाबी निकाल लिए। 2 लड़कों ने उसका दोनो हाथ पकड़ लिया और तीसरे ने उसकी जेब से मोबाईल फोन 8,000 रुपये छीन लिया। इसके बाद उन्होंने उसके गले में पहनी सोने की चेन को भी उतार लिया। उसने उन लोगों का विरोध किया तो एक लड़के ने धारदार कटर निकाला और उसके कूल्हे में मार दिया। इसके बाद वो लोग वहां से फरार हो गए।
पुलिस मामले की जांच में जुटी ही थी कि इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि खुर्सीपार गेट का कल्लू नाम का युवक आदतन बदमाश है और राह चलते लोगों से छिनैती और लूट की घटना को अंजाम देता है। पुलिस ने जब कल्लू का मोबाइल लोकेशन ट्रैस किया तो वो नागपुर बताया। इसके बाद एसीसीयू प्रभारी तापेश्वर नेताम अपनी टीम के साथ नागपुर गए और कल्लू उर्फ शेख सब्बीर को पकडकर थाना लाए। शेख सब्बीर उर्फ कल्लू पिता शेख सलीम (19 वर्ष) निवासी खुर्सीपार गेट मंगल सिह पिता गुरुनाम सिंह (19 साल) निवासी एचएससीएल कालोनी खुर्सीपार रोहित उर्फ एलियन पिता हरिचंद कवंर (19 वर्ष) निवासी खुर्सीपार गेट