राजनांदगांव : निगम की सामान्य सभा 30 सितंबर को
राजनांदगांव नगर निगम में सामान्य सभा की बैठक 30 सितंबर को होगी। यह शहर सरकार के कार्यकाल का अंतिम सामान्य सभा होगा। जिसमें 11 विषयों को चर्चा और प्रस्ताव के लिए शामिल किया गया है।
निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता ने बताया कि सामान्य सभा में नगरीय निकायों में पुराना गंज चौक का नाम आचार्य श्री विद्यासागर चौक व गंज चौक में अहिंसा प्रवेश द्वार निर्माण किए जाने पर चर्चा के बाद निर्णय होगा। इसी तरह शहर स्थित तिरंगा चौक से गंज चौक तक मार्ग का नामकरण महेश पथ किए जाने, ट्रांसपोर्ट नगर व बाइपास चौक का नाम महाराजा रंजीत सिंह के नाम, मानव मंदिर चौक का नाम महाकाल चौक किए जाने सहित अन्य विषयों पर चर्चा होगी। बता दें कि निगम में कांग्रेस सत्ता पर है। निकाय चुनाव दिसंबर या जनवरी में संभावित है। इससे पहले यह पंचवर्षीय की अंतिम बैठक है।