राजनांदगांव : नाबालिग की थाने में जमकर पिटाई
राजनांदगांव। छुरिया थाने में नाबालिग की जमकर पिटाई कर दी गई। पिटाई के बाद नाबालिग को थाने के बाहर भी फेंक दिया गया। मामले की शिकायत और एसडीओपी की जांच के बाद छुरिया टीआई अवनीश कुमार श्रीवास को लाइन अटैच कर दिया गया है।
घटना तीन दिन पुरानी है। रममड़ा का रहने वाला नाबालिग अपनी प्रेमिका से मिलने छुरिया से लगे एक गांव में आया था। तभी दोनों को घर के कमरे में कुछ ग्रामीणों ने पकड़ा। इसके बाद लोगों ने बालिका के परिजनों को इसकी सूचना दी। जानकारी के मुताबिक बालिका ने खुद ही डॉयल 112 को फोन कर मौके पर बुलाया। जिसके बाद पुलिस नाबालिग को थाने ले गई। लेकिन बालक के परिजनों को सूचना दिए बगैर ही छुरिया थाने में युवक की बेदम पिटाई कर दी गई। जिससे बालक बुरी तरह घायल हो गए। बेसुध हालत में ही बालक को थाना परिसर के बाहर छोड़ दिया गया। बालक को जमीन पर पड़ा देख आईटीबीपी के एक जवान ने उसके फोन से परिजनों को सूचना दी।
दुर्ग के हॉस्पिटल में दाखिल है बालक: सूचना मिलते ही नाबालिग के परिजन छुरिया पहुंचे। उसे अपने साथ दुर्ग ले गए। जहां उसकी खराब स्थिति को देखते हुए दुर्ग के एक हॉस्पिटल में इलाज के लिए दाखिल किया गया है। वहीं नाबालिग के पिता ने पुलगांव थाने में भी शिकायत की है। पिटाई करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।