CG : कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने 27 को किया हड़ताल का आह्वान
कवर्धा। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने आगामी 27 सितंबर को एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है। इस हड़ताल की तैयारियों को लेकर आज कवर्धा के कर्मचारी भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में 19 सितंबर को आयोजित संभागीय बैठक के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया और हड़ताल की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में फेडरेशन ने सभी कर्मचारियों से अपील की है कि वे 27 सितंबर को आकस्मिक अवकाश लेकर इस एक दिवसीय हड़ताल में शामिल हों, ताकि सरकार को कर्मचारियों के आक्रोश का अहसास हो सके। फेडरेशन का कहना है कि सत्तारूढ़ दल द्वारा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दी गई गारंटी ही उनकी प्रमुख मांग है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे और बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
सभी संगठनों के प्रमुखों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने समूहों के कर्मचारियों को हड़ताल में भाग लेने के लिए प्रेरित करें और व्यक्तिगत रूप से अपने-अपने कार्यालयों में आवेदन जमा करें। संगठन के अध्यक्षों को भी जिला स्तरीय फेडरेशन समूह में अपने समूहों की सदस्य संख्या की जानकारी देने के लिए कहा गया है।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रताप चंद्रवंशी, प्रमोद शुक्ला, नंद शर्मा, सतीश चंद्राकर, रवि आमदे, जितेंद्र काले, धीरज शर्मा और अन्य संगठन सदस्यों की उपस्थिति रही।