CG : डिप्टी सीएम शर्मा के सहयोग से लोहारीडीह के ग्रामीणों ने जेल पहुँच कर अपनों से मुलाकात की
कवर्धा । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के सहयोग से लोहारीडीह के ग्रामीण महिला और पुरुषों ने जिला जेल पहुँच कर अपनो से भेंट-मुलाकात की और हालचाल जाना। सभी ग्रामीण बस से कवर्धा पहुचे थे। ग्रामीणों ने इस सहयोग के लिए उपमुख्यमंत्री शर्मा के प्रति आभार जताया है।
लोहारीडीह के ग्रामीणों और माताओ-बहनों ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा तथा उपमुख्यमंत्री अरुण साव के समक्ष अपनो से भेंट-मुलाकात कराने के लिए आग्रह किया था। उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर ग्रामीणों के लिए बस की व्यवस्था की गई था। ग्रामीणों ने लगभग एक सप्ताह बाद जिला जेल में अपनों को देखकर भावुक हुए और खुशियों के आंसू भी छलक गए।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव के निर्देश पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तथा गृहमन्त्री विजय शर्मा जिले के लोहारीडीह में जन-जीवन सामान्य बनाने के लिए ग्रामीणों से निरंतर संपर्क बनाए हुए है। उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ग्राम में मौजूद है और स्थिति और नियंत्रण बनाए गए है। उनके प्रयासों के सामाजिक स्तर पर भी समाज के वरिष्ठजनों का लगातार ग्रामीणों से संपर्क बनाए हुए। दो दिन पहले मुख्यमंत्री के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री वर्मा, पंडरिया विधायक भावना बोहरा सामाजिक वरिष्ठ जनों के साथ लोहारिडीह पहुँचकर वहां की पूरी जानकारी ली गई। उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर लोहारिडीह में ग्रामीणों की जिला प्रशासन की तरफ से सूखा राशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।