CG: विशेष पिछड़ी जनजाति सदस्य प्रीति कमार ने कक्षा 12वीं के मेरिट में बनाया स्थान
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 2023-24 बोर्ड परीक्षा का फाइनल स्थाई मेरिट सूची जारी कर दिया गया है। प्रतिवर्ष अनुसार विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग का भी मेरिट लिस्ट जारी किया गया है। जिसमें विकासखंड छुरा अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्कूल पीपरछेड़ी की कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी प्रीति कमार पिता मोहन राम कमार ने 75.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में जगह बनाई है। जिले में निवासरत पीवीटीजी कमार परिवार के बच्चे द्वारा प्रदेश स्तर की मेरिट सूची में स्थान हासिल करना जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। प्रदेश से जारी पांच विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट में गरियाबंद से कुमारी प्रीति के चयन पर कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने बधाई दी है। उन्होंने बधाई देते हुए कहा है कि विशेष पिछड़ी जनजाति कमार संवर्ग से प्रीति का मेरिट लिस्ट में स्थान बनाना गर्व का विषय है। साथ ही यह इस बात का परिचायक भी है की विशेष पिछड़ी जनजातियों में अब शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी जनजाति संवर्ग के विद्यार्थी मेरिट में अपना स्थान बनाकर गरियाबंद जिले का परचम लहरा चुके हैं। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा की मुख्य मेरिट सूची में भी गरियाबंद जिले से दो छात्रों ने स्थान बनाया है, इनमें से कुमारी मोनिशा साहू ने राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त कर गरियाबंद जिले का नाम रोशन किया है। कुमारी प्रीति की सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी ए.के सारस्वत, डीएमसी केएस नायक, गौरव गरियाबंद के नोडल श्याम चंद्राकर, मनोज केला, एडीपीओ बुद्ध विलास सिंह, प्रभारी सहायक संचालक एडी पैकरा ने भी बधाई देते हुए प्रीति कमार की उज्जवल भविष्य की कामना की है।