छत्तीसगढ़बिलासपुर जिला
CG: अज्ञात वाहन के रौंदने से 18 गायों की मौत
बिलासपुर । बिलासपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां निर्माणाधीन हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया। अज्ञात वाहन ने 18 से अधिक गोवंशों को कुचलकर फरार हो गया। मामले की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है।मिली जानकारी के अनुसार मामला दर्रीघाट-कोरबा बाईपास हाइवे का है।
एरमसाही गांव के पास सुबह एक अज्ञात वाहन गोवंशों को कुचलकर फरार हो गया। हादसे में 18 गायों की मौत हो गई। ग्रामीण और गौ सेवक मौके पर पहुंचे। इसके बाद मस्तूरी पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।