राजनांदगांव : सरकारी स्कूलों में आज से शुरू होगी तिमाही परीक्षा
राजनांदगांव।शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के लिए तिमाही परीक्षा को लेकर टाइम टेबल जारी किया है। कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों की तिमाही परीक्षा 23 सितंबर से शुरू होगी।
वहीं पहली से आठवीं कक्षा का टाइम टेबल बीईओ द्वारा जारी किया जाएगा। 23 को 9वीं में हिंदी की परीक्षा होगी, 10वीं में अंग्रेजी, 11वीं में पॉलिटिकल साइंस एवं रसायन शास्त्र और 12वीं की अंग्रेजी परीक्षा होगी। इसी तरह 24 को 9वीं की गणित, 10वीं में संस्कृत, 11वीं में अंग्रेजी और 12वीं की पॉलिटिकल साइंस एवं रसायन शास्त्र परीक्षा होगी। 25 को 9वीं की अंग्रेजी, 10वीं में गणित, 11वीं में इतिहास, कृषि विज्ञान और 12वीं की भूगोल, भौतिक शास्त्र की परीक्षा होगी। 26 को 9वीं व 10वीं की विज्ञान, 11वीं में भूगोल, भौतिक शास्त्र एवं 12वीं में हिन्दी परीक्षा होगी। 27 को 9वीं व 10वीं की सामाजिक विज्ञान, 11वीं में गणित व अर्थशास्त्र और 12वीं की इतिहास, व्यवसाय अध्ययन परीक्षा होगी। 28 को 9वीं की संस्कृत, 10वीं में हिन्दी विशिष्ट की परीक्षा होगी।