CG : शिक्षकों के संलग्नीकरण से पढ़ाई प्रभावित, छात्र पहुंचे कलेक्टर के पास
कबीरधाम। जिले के ग्राम कुसुमघटा स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के करीब 50 से अधिक स्कूली बच्चे अचानक अपनी पढ़ाई छोड़कर बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे हुए थे। इस स्कूल के दो शिक्षकों का किसी दूसरे स्कूल में संलग्नीकरण किया गया है। इसी से स्कूली बच्चे नाराज है। कलेक्ट्रेट पहुंचे स्कूली बच्चे दामिनी चन्द्रवंशी, सजना चन्द्रवंशी, राजेश्वरी, जिज्ञासा, नुरेशा ने बताया कि उनके स्कूल के शिक्षक तुलसी राम तांडिया व महेश्वर प्रसाद द्विवेदी का दूसरे स्कूल में संलग्नीकरण किया गया है।
इन दोनों शिक्षकों के दूसरे स्कूल में चले जाने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। आने वाले समय में परीक्षा शुरू होगी। इस बीच संलग्नीकरण किया जाना गलत है। बच्चों ने बताया कि एक दिन पहले 17 सितंबर को जिला शिक्षा अधिकारी के पास ज्ञापन दिया गया था। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में दूसरे दिन आज 18 सितंबर को कलेक्टर के पास आवेदन देकर दोनों शिक्षकों को फिर से हमारे स्कूल में पदस्थ करने की मांग की गई है।