छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव : जंगल में डंप 247 लीटर महुआ शराब लाहन जब्त
राजनांदगांव| आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम मरकाकसा से बड़ी मात्रा में महुआ शराब जब्त की है। अज्ञात व्यक्ति ने शराब गांव से लगे जंगल में छिपाकर रखी थी। जिसे मुखबीर की सूचना के बाद टीम ने जब्त किया है।
आबकारी अधिकारियों ने बताया कि उन्हें मुखबीर से शराब के डंप होने की सूचना मिली। इसके बाद टीम ने मरकाकसा के जंगल में दबिश दी। जहां से 247 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वहीं 100 किलोग्राम महुआ का लाहन भी जब्त किया गया है। जिसे शराब बनाने के लिए रखा गया था। शराब को अवैध बिक्री के लिए डंप किया गया था। आबकारी विभाग ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कार्रवाई आगोे भी जारी रहेगी।