छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव : बाल रत्न मंच गणेश उत्सव ने लगाया शिविर, 68 यूनिट रक्तदान किया
राजनांदगांव। बाल रत्न मंच गणेश उत्सव आयोजन समिति के द्वारा शनिवार को गणेश पंडाल में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया। संयोजक संदेश जैन, प्रशांत अग्रवाल, रवि शर्मा ने बताया कि बाल रत्न मंच गणेश उत्सव पंडाल में पहली बार संस्था के पूर्व संरक्षक स्व.सत्यनारायण अग्रवाल की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर प्रातः 11 से संध्या 5 बजे तक आयोजित किया गया। गणेश उत्सव पंडाल रामाधीन मार्ग में 68 यूनिट रक्तदान हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उदयाचल संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र बाफना, विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष संतोष अग्रवाल द्वारा गणपति पूजन किया गया। रक्तदान शिविर के सहयोगी फणेंद्र जैन, नागेश यदु ने सेवाएं दी।