Rajnandgaon: धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला आरोपी गिरफ्तार …..
महाकाल बैनर फाड़ने का मामला
धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी
जिला राजनांदगांव, दिनांक 15.09.2024 .
दिनांक 14.09.2024 को राजेश कुमार डागा द्वारा थाना में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि मानव मंदिर चौक पर लगे फ्लैक्स और प्रतीक चिन्ह को शाम करीब 07:30 बजे एक व्यक्ति ने चीर-फाड़ कर नुकसान पहुंचाया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 582/2024 धारा 298 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
घटना स्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरा के फुटेज की जांच की गई, जिसमें एक व्यक्ति को फ्लैक्स और महाकाल के प्रतीक चिन्ह को चीरते हुए देखा गया। आरोपी की पहचान के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम प्रशांत लाउत्रे, पिता राम प्रसाद लाउत्रे, उम्र 26 वर्ष, निवासी डोंगरगढ़, थाना कोतवाली, जिला राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) बताया।
आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आज, 15.09.2024 को आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराकर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।