राजनांदगांव : भुगतान न देकर अंदर करवाने की धमकी दे रहा अधिकारी ! कृषि अधिकारी ने की 73 वर्षीय बुजुर्ग से बदतमीजी….
राजनांदगांव. नगर की प्रतिष्ठित ‘जैन बुक डिपो’ के संचालक और उनके पुत्र को एक शासकीय कर्मचारी द्वारा भुगतान न देने पर अंदर करवाने की धमकी दी गई है। इस मामले में पीड़ित बुजुर्ग ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
जैन बुक डिपो के संचालक रतनचंद जैन (73) और उनके पुत्र विनय जैन ने कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू को अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि दोपहर लगभग 2:30 बजे वे कृषि उप संचालक नागेश्वर पांडे के कार्यालय में अपने स्टेशनरी आपूर्ति के लंबित बिल के भुगतान के लिए गए थे। पैरों में तकलीफ होने के कारण रतनचंद जैन कार्यालय के नीचे ही खड़े रहे जबकि उनके पुत्र विनय जैन भुगतान के लिए उप संचालक पांडे के पास पहुंचे।
कृषि उप संचालक ने आव देखा न ताप सीधे विनय जैन से कहने लगे कि तू यहां कैसे आया ? जब राशि के भुगतान के लिए कहा तो वह कहने लगे कि मैं अभी तक लंच नहीं किया हूं। जब यह कहा गया कि सालों से भुगतान लटकाया जा रहा है, तब अधिकारी द्वारा अंदर करवाने की धमकी दी गई…! इस घटना से आहत बुजुर्ग ने अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।