छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
Rajnandgaon: सूर्यकांत गुप्ता का निधन
राजनांदगांव। स्थानीय राजाराम मेज प्रोडक्ट के संचालक सूर्यकांत गुप्ता उम्र 79 का आकस्मिक निधन 14/09/2024 की सुबह 12 बजे के लगभग हो गया। आपकी अंतिम यात्रा निज निवास लालबाग से 16/09/2024 सोमवार की सुबह 10.30 बजे लखोली मुक्तीधाम जायेगी। श्री गुप्ता के एक सुपुत्र नितिन गुप्ता एवम् एक सुपुत्री निधि अग्रवाल का भरपूर परिवार छोड़ इस दुनिया से विदा लिए।