राजनांदगांव शहर के इंदिरा सरोवर तालाब में डूबे युवक की लगभग 2 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद किया गया। 2 दिनों तक एनडीआरएफ की टीम युवक के शव को तलाशने में ड्यूटी रही।
राजनंदगांव. शहर के भरकापारा स्थित इंदिरा सरोवर में गौरी-गौरा विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था। विसर्जन के दौरान शहर के केशर नगर निवासी 30 वर्षीय मनोज नेताम तालाब में उतरा था। इसी दौरान वह अचानक गायब हो गया। जिसकी उसके साथियों व परिजनों ने खूब तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। तब पुलिस को मामले की सूचना दी गई। युवक के डूबने की आशंका से पुलिस ने नगर सेना की मदद से गोताखोरों के जरिए युवक की तलाश तालाब में शुरू की, लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी जब युवक का पता नहीं चला तो पुलिस ने राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल ( एनडीआरएफ) की टीम को सूचित किया। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने रविवार की देर रात तक इंदिरा सरोवर में युवक की तलाश करती रही लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सोमवार को भी युवक की तलाश तालाब में जारी रही और गोताखोरों के हाथ खाली ही रहे। मंगलवार कि सुबह युवक का शव इंदिरा सरोवर में झाड़ियों के बीच से बरामद किया गया। नगर पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा का कहना है कि युवक की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया था और आज उसका शव बरामद किया गया है।
केसर नगर निवासी युवक के तालाब में डूबने के बाद से ही क्षेत्र में शोक का माहौल था। 2 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को निकालकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया और शव परिजनों के सुपुर्द किया गया।