छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव: बाढ़ में फंसे दो ग्रामीणों को बचाने में प्रशासन ने दिखाई मुस्तैदी, एसडीआरएफ़ की तत्परता से गाँव में फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित बचाया गया
राजनांदगांव: ग्राम धीरी में दो ग्रामीणों के बाढ़ में फंसे होने की सूचना पर प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। एसडीआरएफ़ दुर्ग से संपर्क कर सहायता बुलाई गई, जिसके बाद राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और एसडीआरएफ़ की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुँचकर बचाव कार्य को अंजाम दिया। दोनों ग्रामीणों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जिससे क्षेत्र में राहत की सांस ली जा रही है।