राजनांदगांव : यातायात नियमों का उल्लंघन: 117 वाहनों पर पुलिस की कार्रवाई, ₹35,100 का जुर्माना वसूला…
गणेशोत्सव के मद्देनजर यातायात पुलिस की सख्ती, नो पार्किंग और तीन सवारी वाहनों पर पुलिस की कार्रवाई
राजनांदगांव, 09 सितंबर 2024: गणेशोत्सव और आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए, शहर में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से आज यातायात पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन और अति0 पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन श्री मुकेश ठाकुर एवं अति0 पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में, शहर के विभिन्न चौराहों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 117 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई।
यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार खेस के नेतृत्व में, जय स्तंभ चौक, मानव मंदिर चौक, जनू हटरी, गुड़ाखू लाइन, आजाद चौक, और भगत सिंह चौक सहित प्रमुख स्थानों पर यातायात पुलिस की टीम ने नो पार्किंग में खड़े वाहनों, बिना नंबर प्लेट के वाहनों, और दुपहिया पर तीन सवारी करने वालों पर कार्रवाई की। इस दौरान कुल ₹35,100 का जुर्माना वसूला गया।
यातायात पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें, बिना नंबर के वाहन न चलाएं और दुपहिया पर तीन सवारी न करें। यातायात नियमों का पालन कर, सभी नागरिकों से यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने का अनुरोध किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रहे और किसी भी असुविधा से बचा जा सके।