advertisement
छत्तीसगढ़बालोद जिला

CG : इलेक्ट्रानिक पैड की चोरी, 5 युवक गिरफ्तार

बालोद इलेक्ट्रानिक पैड चोरी मामले में खुलासा हुआ है। भोजराम साहू ने लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि घटना 01.09.2024 को अपने अन्य साथियों के साथ अपने वाद्ययंत्रों सहित रामायण का कार्यक्रम देने ग्राम बासीन डॉ० निकेश निषाद निवासी बासीन के घर छट्ठी कार्यक्रम में गये थे। रामायण कार्यक्रम समाप्ति के बाद प्रार्थी अपने अन्य साथियों के साथ खाना खाने के लिये गये, उसी दौरान घर के अंदर कमरा में इलेक्ट्रानिक पैड (बाजा) ROLAND SPD-20, एक नग ADOPTOR, दो नग स्टीक को काला रंग के बैग में भरकर रखे थे, खाना खाकर वापस आने पर देखे कि उक्त इलेक्ट्रानिक पेड नहीं था, कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा कमरा अंदर अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर इलेक्ट्रानिक पैड (बाजा) ROLAND SPD-20, एक नग ADOPTOR, दो नग स्टीक जो काला रंग के बैग में भरकर रखे थे, कुल कीमती 90,000 रू. को बैग सहित चोरी कर ले गया कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सनौद में अपराध क्रमांक 135/2024 धारा 305, 331 (4), 3 (5) भा०न्या०सं० कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक एस०आर० भगत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी के दिशा निर्देश एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजेश बागड़े के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक डी०एस० यादव थाना प्रभारी सनौद के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर 24 घंटे के भीतर 05 आरोपीगण (01) टोमेश्वर उर्फ तामेश्वर यादव पिता गुमान सिंह यादव, उम्र 26 वर्ष, ग्राम बासीन, (02) टिकेश्वर पिता ओंकार राम निषाद, उम्र 25 वर्ष, ग्राम बासीन, (03) मोहन निषाद पिता स्व० मंथीर निषाद, उम्र 20 वर्ष, ग्राम बासीन, (04) भूषण लाल उर्फ मुकुंद पिता स्व. प्रेमलाल निषाद, उम्र 24 वर्ष, ग्राम बासीन, (05) सुनील यादव पिता टोमन यादव, उम्र 21 वर्ष, ग्राम बासीन, थाना सनौद, जिला बालोद (छ०ग०) को कड़ाई से पूछताछ करने अपराध घटित करना स्वीकार किये।

जिनके खिलाफ विधिवत् कार्यवाही करते हुए आरोपियों के कब्जे से चोरी गये मशरूका इलेक्ट्रानिक पैड (बाजा) ROLAND SPD-20, एक नग ADOPTOR, दो नग स्टीक जो काला रंग के बैग में भरकर रखे थे, कुल कीमती 90,000 रू. को बरामद किया गया। आरोपीगणों के विरूध्द अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से दिनांक 07.09.2024 के 11. 30, 11.40, 11.50, 12.00, 12.10 बजे विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना आरोपियों के परिजनों को दिया गया। बाद माननीय न्यायालय बालोद के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजकर जेल दाखिल किया गया।

आरोपी का नाम पता – (01) टोमेश्वर उर्फ तामेश्वर यादव पिता गुमान सिंह यादव, उम्र 26 वर्ष, ग्राम बासीन (02) टिकेश्वर पिता ओंकार राम निषाद, उम्र 25 वर्ष, ग्राम बासीन (03) मोहन निषाद पिता स्व० मंथीर निषाद, उम्र 20 वर्ष, ग्राम बासीन (04) भूषण लाल उर्फ मुकुंद पिता स्व. प्रेमलाल निषाद, उम्र 24 वर्ष, ग्राम बासीन (05) सुनील यादव पिता श्री टोमन यादव, उम्र 21 वर्ष, ग्राम बासीन, थाना सनौद, जिला बालोद

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button