राजनांदगांव । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कन्हारपुरी कांजी हाउस में अन्नकूट का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख कन्हारपुरी पहुंच कर कांजी हाउस में उनके द्वारा गौ माता को खिचड़ी खिलाया गया । महापौर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा ऐसा हर कांजी हाउस में व हर गांव में होना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान वार्ड के राऊतो के द्वारा गायों को सोहाई भी बांधा गया।
गायों को सोहाई बांधते समय राऊतो ने बाजे गाजे के साथ दोहा और ठुमके लगाते हुए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया । उक्त कार्यक्रम में मानव देशमुख, नामांकित पार्षद एजाजुल रेहमान, वार्ड क्रमांक 33 की पार्षद दुलारी साहू, वार्ड पार्षद महेश साहू,श्यामरतन साहू, गिरधारी साहु, बोहरिक साहू, चेतन सोनवाने, देवेंद्र साहू, वीरेंद्र चंद्राकर, दिनेश साहू, भूपेंद्र साहू, चंदू साहू, हितेश निर्मलकर, पवन साहू, लोकेश साहू, सोहेल शेख, सादाब खान, राजनांदगांव नगर निगम से पधारे समाज कल्याण अधिकारी भूपेंद्र वाडेकर, कांजी हाउस प्रभारी अधिकारी दिलीप गिरी गोस्वामी, कांजी हाउस टीम सहित वार्ड के नागरिक उपस्थित थे ।