छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनादगांव: पुलिस की 3 ढाबा संचालकों पर कार्रवाई, शराब पिलाने के लिए जगह मुहैया कराने के आरोप में मामला दर्ज

अवैध रूप से धन अर्जन के उद्देश्य से शराब पिलाने के लिए जगह मुहैया कराने वाले खिलाफ़ कार्यवाही

02 आदतन बदमाश के खिलाफ़ इस्तगासा एसडीएम कार्यालय में पेश किया

राजनादगांव. पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लालबाग नवरत्न कश्यप के नेतृृत्व मे थाना लालबाग क्षेत्रांतर्गत अवैध जुआ, सट्टा ,शराब एवम चाकूबाज के विरूद्ध कार्यवाही करने के आदेश पर थाना लालबाग पुलिस द्वारा अभियान चलाकर ढाबा में शंभू लाल देवांगन (देवांगन ढाबा, पेंड्री), मोहम्मद हासिम खान (भापे जी ढाबा, शंकरपुर चौकी), और सुरजीत सिंह (शेरे पंजाब ढाबा, कौरिन भाठा) पर शराब पिलाने के लिए जगह मुहैया कराने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। इनके खिलाफ़ पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई।

*आदतन बदमाश *1 धनराज उर्फ़ धन्नु साहु पिता लक्ष्मीनारायण उम्र 24 पता अटल आवास पेंड्री थाना लालबाग*
2 कमलेश गोड पिता स्व. संतराम उम्र 26 पता अटल आवास पेंड्री थाना लालबाग के खिलाफ़ धारा 170, 126/135(3) bnss के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर मान. एसडीएम कार्यालय इस्तगासा पेश किया गया

उपरोक्त कार्यवाही मे asi राजू मेश्राम, पुखराज देशमुख, LHC विनीता पैंकरा, C राकेश, राजकुमार की सराहनीय भूमिका रही।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button