राजनांदगांव : गणेश उत्सव से 15 हजार से अधिक को रोजगार, 12 हजार प्रतिमाओं की बुकिंग
25 झांकियों का निर्माण जारी, डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का खर्च …
राजनांदगांव। गणेश उत्सव के साथ ही शहर में रोजगार और व्यापार का माहौल भी जोर पकड़ रहा है। अब तक 12 हजार गणेश प्रतिमाओं की बुकिंग हो चुकी है, जबकि शनिवार देर शाम तक 18 हजार प्रतिमाओं की बिक्री का अनुमान है। शहर में 35 बड़े पंडाल तैयार किए गए हैं, जबकि 25 झांकियों का निर्माण जारी है।
साउंड सिस्टम, बैंड, डेकोरेशन, और अन्य सेवाओं से 15 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। मूर्तिकारों की बिक्री में पिछले तीन सालों में दोगुनी वृद्धि हुई है, जिससे उन्हें आर्थिक मजबूती मिली है। झांकियों पर डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का खर्च होने का अनुमान है, जिससे कई कारीगरों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। गणेश उत्सव न केवल धार्मिक बल्कि आर्थिक दृष्टिकोण से भी शहर के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।