छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 16 अगस्त से 9 सितम्बर 2024 तक प्रातः 11ः30 से 4 बजे तकवार्डो में शिविर,

5 सितम्बर को वार्ड नं. 27,28,29 व 30 में, 7 सितम्बर को वार्ड नं0 31,32,35 व 36 में तथा
9 सितम्बर को वार्ड नं. 33 व 34 में

राजनांदगांव 3 सितम्बर। नगर के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये नगर निगम द्वारा प्रति माह पेंशन का भुगतान वार्डो में शिविर लगाकर किया जाता है। इसी कडी में हितग्राहियों को माह जून 2024 का पेंशन भुगतान के लिये वार्डो में 16 अगस्त 2024 से 9 सितम्बर 2024 तक प्रातः 11ः30 बजे से दोपहर 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 5 सितम्बर को सुभाष वार्ड नं. 27 व तिलक वार्ड नं. 28 के लिये कन्या प्राथमिक शाला भरका पारा में, विवेकानंद वार्ड नं. 29 के लिये मठपारा सामुदायिक भवन में व कैलाश वार्ड नं. 30 के लिये पार्षद कार्यालय कैलाश नगर में एवं 7 सितम्बर को जनता कालोनी वार्ड नं. 31, संजय वार्ड नं. 32, लखोली वार्ड नं. 35 व सेठी नगर वार्ड नं. 36 के लिये यादव भवन गौठान लखोली में तथा 9 सितम्बर को लखोली वार्ड नं. 33 के लिये कबीर भवन बैगापारा लखोली में व कन्हारपुरी वार्ड नं. 34 के लिये शंकर भवन कन्हारपुरी में शिविर का आयोजन किया गया है।
निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों से वार्डो में आयोजित शिविर में प्रातः 11: 30 बजे से दोपहर 4 बजे तक उपस्थित होकर माह जून 2024 की पेशन का लाभ लेने की अपील की है। उन्होंने शिविर में लगे कर्मियों से कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देवे एवं कोई भी हितग्राही पंेशन लेने से वंचित न रहे, इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे।

साफ सफाई में गुणात्मक सुधार लाने एवं राजस्व डिमाण्ड दुरूस्त करने आयुक्त पहुचे वार्डो में

राजनांदगांव 3 सितम्बर। आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता तकनीकी एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ साफ सफाई में गुणात्मक सुधार लाने, निर्माण कार्य का जायजा लेने सुबह वार्डो मंे पहॅुच रहे है। इसके अलावा राजस्व वसूली के लिये भौतिक सत्यापन कर डिमाण्ड दुरूस्त भी किया जा रहा है। इसी कडी में आज आयुक्त के साथ निगम के अधिकारी 18एकड, पूनम कालोनी, ममता नगर में जाकर साफ सफाई का जायजा लिये एवं राजस्व डिमाण्ड दुरूस्तीकरण के लिये जी.ई.रोड तथा कालोनी क्षेत्र का निरीक्षण किये।

आयुक्त श्री गुप्ता ने 18एकड एसएलआरएम सेन्टर पहुॅच कचरा संग्रहण एवं कचरा पृथककरण की जानकारी लेकर सेन्टर में ही कचरा निपटान करने सेन्टर प्रभारी को निर्देश देते हुये प्रत्येक घर से कचरा संग्रहण कर सतप्रतिशत यूजर चार्ज वसूली करने कहा। उन्हांेने वार्ड में सफाई देख हाजरी रजिस्टर की जॉच कर प्रतिदिन निर्धारित समय तक साफ सफाई कराने के निर्देश वार्ड प्रभारी को दिये,उन्होंने कहा कि सडको, गलियो में प्रतिदिन झाडू लगे व कचरा उठाये। लोगों को कचरा डोर टू डोर कचरा संग्रहण दीदीयो को देने अपने आस पास साफ सफाई रखने स्वच्छता अपनाने समझाईस देवे।
ज्यादा बारिश होने से ममता नगर अंडर ब्रिज में पानी भरान की स्थिति निर्मित होने पर आयुक्त श्री गुप्ता ने तकनीकि अधिकारियों से कहा कि पानी निकासी के लिये पंप हाउस में तीनो शीप्ट में कर्मचारी तैनात रहे। उन्होने कहा कि प्रतिदिन पानी निकासी के लिये मोटर पंप तो चलाया जाता है लेकिन ज्यादा बारिश मंे पानी भरान की स्थिति निर्मित न हो उसके लिये एक अतिरिक्त पंप जो चलता है, उस समय चौकसी बढ़ावे तथा दो अतिरिक्त पंप को हर समय दुरूस्त रखा जावे, संबंधित अधिकारी प्रतिदिन मानिटरिंग करे तथा कर्मचारी हर समय तैनात रहे। उन्हांेंने कहा कि अंडर ब्रिज से दिन भर आवागमन होती है, इसमें परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे।

आयुक्त श्री गुप्ता ने राजस्व वसूली के लिये किये जा रहे डिमाण्ड दुरूस्तीकरण के तहत राम दरबार मंदिर के सामने जी.ई.रोड के बड़े व्यवसासियों के व्यवसायिक क्षेत्र के डिमाण्ड देख मोबाईल एम्प से डिमाण्ड निकाल नया डिमाण्ड तैयार करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार उनके द्वारा लखोली, कंचनबाग, सन सिटी क्षेत्र के व्यवसायिक एवं घर के डिमाण्डों की जानकारी लेकर गठित टीम, जिनके द्वारा मोबाईल एप के माध्यम से डिमाण्ड निकालकर नये सिरे से डिमाण्ड दुरूस्तीकरण की जा रही है, उनकी प्रगति की जानकारी लेने, कार्य की गति बढ़ाने राजस्व अधिकारी श्री अशोक देवांगन को निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम सहित तकनीकि, स्वास्थ्य एवं राजस्व अमला उपस्थित था।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button