इन खूबसूरत संदेशों से दें अपनों को छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

महालक्ष्मी पूजन से एक दिन पहले छोटी दिवाली का पावन पर्व मनाया जाता है। इस साल 14 नवंबर, शनिवार को महालक्ष्मी पूजा होगी। 13 नवंबर, शुक्रवार यानी आज देशभर में छोटी दिवाली का पावन पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन को बड़े ही धूम- धाम से मनाया जाता है। छोटी दिवाली के पावन पर्व की लोग एक- दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं। आप इन खूबसूरत संदेशों से अपनों को छोटी दिवाली की शुभकामनाएं दे सकते हैं
श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!!
छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास!!
आपको छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं…
दीपावली का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए आपके खुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार!!
दीपों का ये त्योहार,
लाया खुशियां हजार,
मुबारक हो आप सभी को,
दिवाली का त्योहार!!
झिलमिलाते दीपों की आभा से
प्रकाशित ये दीपावली
आपके घर आंगन में,
धन, धान्य, सुख, समृद्धि
और परमेश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए।
छोटी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
पूजा से भरी थाली है
चारों ओर खुशहाली है
आओ मिलके मनाएं ये दिन
आज छोटी दिवाली है…
आपके और आपके परिवार को छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं