उत्तर प्रदेश- गोरखपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां गगहा थाना क्षेत्र के एक गांव से नौ साल की लड़की अपने मुंह बोले भाई के साथ घर से बाहर गई और देर शाम तक घर नहीं लौटी।
घरवालों ने जब उससे पूछा तो उसने आनाकानी करनी शुरू कर दी और फिर बताया कि बच्ची की उसने हत्या कर शव को राप्ती नदी में फेंक दिया है। हालांकि उसने ऐसा क्यों किया इस बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहा है, पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे चंदेलाल के 21 वर्षीय पुत्र जयवीर के साथ डुमरी गांव की ही रामचंद्र की 9 वर्षीय बच्ची अनीता मछली मारने के लिए गई थी। शाम 6 बजे के करीब जयवीर वापस आया तो अनीता के घर वालो ने पूछा तो जयवीर ने कहा कि उसको बहुत पहले घर भेज दिया था।
घर वाले अनीता को बहुत खोजे पर वह नहीं मिली। किसी अनहोनी की आशंका में घर वालो ने गगहा पुलिस को सूचना देते हुए सारी बात बताई। पुलिस द्वारा जयवीर से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि उसने बच्ची को जान से मारकर बोरे में भर दिया।
इसके बाद बेलकूर-कोठा के बीच राप्ती नदी में बोरे को फेंक दिया। सच्चाई क्या है, वह शव मिलने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने या लड़की कही से बरामद होने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल ओरोपी के बताए अनुसार, गगहा पुलिस अनिता का शव बरामद करने में प्रयासरत है।