CG : पूरा गांव डायरिया की चपेट में, हेल्थ कैंप में मरीजों का इलाज जारी
कोरबा कोरबा जिले के पाली विकासखंड के 2 गांव डायरिया की चपेट में आ गए हैं। सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। गांव में हेल्थ कैंप लगाया है। मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार खैराडुबान के दौरीकलारी और चैतमा के भलवामुड़ा गांव में लगभग 40 लोग डायरिया से प्रभावित हैं। गांव में प्रत्येक घर में लोग पीड़ित है। स्वास्थ्य विभाग को मामले की जानकारी मिली तो गांव में कैंप लगाने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य कर्मचारी ने बताया कि प्रभावित में से कई मरीजों को बेहतर स्थिति में ले आया गया है। कई मरीजों को स्टेबल करने के बाद अन्य स्थिति में रेफर करने की कार्रवाई की जा रही है।
विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल सराफ ने बताया कि दौरीकलारी में डायरिया की शिकायत के बाद फौरन कार्रवाई की गई। 16 में से नौ लोगों को ठीक कर लिया गया है। चैतमा में भी कुछ लोगों के पीड़ित होने की जानकारी मिली है।