advertisement
गरियाबंद जिलाछत्तीसगढ़

CG : तेंदुए के हमले में मासूम बच्ची की मौत, इलाके में दहशत

गरियाबंद। धमतरी जिले के साकरा वनपरिक्षेत्र के ग्राम धौराभाठा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां तेंदुआ ने चार साल की एक बच्ची पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है. मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के मैनपुर थान क्षेत्र अंतर्गत दर्रीपारा निवासी कुमारी नेहा के ऊपर तेंदुआ ने हमला किया और उसे अपने जबड़े में दबाकर भागने लगा. बच्ची के रोने की आवाज पर परिजनों और आसपास के लोगों ने दौड़ लगाया तो तेंदुआ ने बच्ची को पूरी तरह जख्मी कर वहीं छोड़ कर भाग गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

विशेष पिछड़ी आदिवासी कमार जनजाति के दर्रीपारा निवासी संतोष कमार अपने पत्नी और बच्चे के साथ धमतरी जिला के धौराभाठा में अपने साडू के यहां मेहमान बनकर गया था. वहां उनकी पुत्री कुमारी नेहा उम्र 04 वर्ष के उपर तेंदुआ ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद उसकी पुत्री की शव को गरियाबंद जिले के ग्राम दर्रीपारा लाया गया जहां अंतिम संस्कार किया गया. वहीं इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

ग्राम दर्रीपारा निवासी संतोष कमार ने बताया वह अपने साडू के यहां मेहमान बनकर गया था और उसकी 4 वर्ष बेटी नेहा घर के बाहर शाम 6 बजे के आसपास निकली तभी पहले से घात लगाकर बैठे तेंदुआ ने बच्ची के उपर हमला कर दिया. उसकी बेटी नेहा के गर्दन को पकड़ कर तेंदुआ भागने लगा तभी बच्ची के रोने के आवाज पर सब घर से बाहर निकले और ग्रामीणों के द्वारा हल्ला मचाने पर तेंदुआ ने बच्ची को बुरी तरह जख्मी कर छोड़ कर जंगल के तरफ निकला. जिसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा वनविभाग को दिया गया बच्ची को सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र नगरी लाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. इस हृदय विदारक घटना से लोगो में भारी दहशत देखने को मिल रहा है.

वन अधिकारी ने बताया

वन परिक्षेत्र अधिकारी दीपक गावड़े ने बताया कि तेंदुआ के हमले से कुमारी नेहा उम्र चार वर्ष की मौत हो गई. मृतिका गरियाबंद जिले के दर्रीपारा निवासी है वन विभाग द्वारा तत्कालिक सहायता राशि 25 हजार रूपये प्रदान की गई है.

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button