छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव: दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे विस अध्यक्ष
राजनांदगांव . छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष व राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह 31 अगस्त को अंचल के दौरे पर आ रहे हैं। डॉ. सिंह शनिवार को रायपुर से दोपहर 2 बजे बालोद के ग्राम कुरदी में 111 फीट के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा एवं वीर सपूत उद्यान का लोकार्पण कर राजनांदगांव के लिए प्रस्थान करेंगे। वे शाम 5.30 बजे शहर स्थित विधानसभा अध्यक्ष निवास में पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। फिर वे दूसरे दिन 1 सितंबर को दोपहर 1 बजे ग्राम भर्रेगांव में आयोजित कुर्मी समाज के समेलन में भाग लेंगे, फिर वे दोपहर 2.30 बजे गोविन्दराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में यादव समाज के समेलन में भाग लेकर विधानसभा अध्यक्ष निवास आएंगे। फिर वहां से शाम 4 बजे महाराणा प्रताप मंगल भवन चिखली का लोकार्पण कर रायपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।