advertisement
छत्तीसगढ़रायगढ जिला

CG : रायगढ़ पुलिस ने 175 किलो गांजा के साथ पांच तस्करों को दबोचा

रायगढ़। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रहे सघन अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़े गांजा तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में जूटमिल पुलिस ने 28 अगस्त को इस कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमें सक्ती और जांजगीर के पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई:
जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग सब्जी खरीदी-बिक्री की आड़ में ओडिशा से गांजा लाकर सक्ती और कोरबा के क्षेत्रों में बेचते हैं। इस जानकारी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कोडातराई हवाई पट्टी के पास घेराबंदी की, जहां एक सफेद अल्टो कार (सीजी 13 एएस 6967) और एक छोटा हाथी टाटा एस गोल्ड (सीजी 13 एएम 2987) खड़ी पाई गई। दोनों वाहनों में पांच लोग, जिनमें एक महिला भी शामिल थी, मौजूद थे।

गिरफ्तार तस्कर और जब्त संपत्ति:
पुलिस ने तलाशी के दौरान दोनों वाहनों से 175 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत बाजार में लगभग 35 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा, तस्करी में प्रयुक्त अल्टो कार और छोटा हाथी की कुल कीमत लगभग 8 लाख रुपये है।

गिरफ्तार आरोपी
1. संतराम खुंटे (36 साल) निवासी सोठी थाना सक्ती जिला सक्ती
2. श्रीमती सुमित्रा खुंटे (28 साल) निवासी गोडबोरदी थाना खरसिया जिला रायगढ हाल मुकाम सोठी थाना सक्ती जिला सक्ती
3. राजाराम सतनामी (35 साल) निवासी सोठी थाना सक्ती जिला सक्ती
4. अंकित सिंह (35 साल) निवासी पामगढ़ अम्बेटकर चौक वार्ड नं. 06 थाना पामगढ जिला जांजगीर चांपा
5. महेन्द्र टण्डन (40 साल) निवासी लालखदान दर्रीघाट चौकसे कालेज के पास थाना तोरवा जिला बिलासपुर

आगे की कार्रवाई:
आरोपियों के खिलाफ थाना जूटमिल में NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने इस अभियान को और विस्तारित करते हुए तस्करी के नेटवर्क को जड़ से उखाड़ने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अब इस रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और गांजा के स्रोत, सप्लाई चैन और वित्तीय लेनदेन की गहन जांच कर रही है।

यह कार्रवाई जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस की सतर्कता और दृढ़ता का एक प्रमुख उदाहरण है। पुलिस की इस सफलता से अवैध तस्करों में खौफ पैदा हो गया है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button