CG : पीएम आवास योजना ,154 आवास मित्रों की होगी भर्ती
गरियाबंद। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन एवं सामग्री की उपलब्धता में सहायता के लिए जिले में 154 आवास मित्रों की भर्ती की जायेगी। क्लस्टरवार आवास मित्र- समर्पित मानव संसाधन के चयन के लिए जिला पंचायत गरियाबंद द्वारा 16 सितम्बर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक के माध्यम से ही प्रस्तुत किये जा सकेंगे। आवास मित्र के चयन हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, आवेदन पत्र प्रारूप एवं अन्य जानकारी जिले के वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट गरियाबंद डॉट जीओवी डॉट इन का अवलोकन कर एवं जिला पंचायत गरियाबंद तथा जिले के सभी जनपद पंचायतों के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद ने बताया कि प्रत्येक क्लस्टर में 1 आवास मित्र-समर्पित मानव संसाधन की सेवा ली जायेगी। जिसके लिए जिला पंचायत क्षेत्र गरियाबंद अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायतों के ग्राम पंचायतों के अभ्यर्थियों द्वारा किय गये आवेदन ही मान्य होंगे। विकासखण्ड छुरा अंतर्गत 23 आवास मित्रों की भर्ती की जायेगी। इसी प्रकार देवभोग अंतर्गत 34, फिंगेश्वर 25, गरियाबंद 17 एवं मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत 55 आवास मित्रों की भर्ती की जायेगी। आवेदक अपने निवास क्षेत्र के जनपद पंचायत के लिए ही आवेदन कर सकेंगे। आवास मित्र के लिए बीई, डिप्लोमा या 12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवा अभ्यर्थी चयन के लिए पात्र होंगे। बीई सिविल तथा डिप्लोमा सिविल एवं एमए ग्रामीण विकास उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के नामों पर विचार किया जायेगा। समर्पित मानव संसाधन के चयन हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। चयनित अभ्यर्थी को उनके गृहग्राम के क्लस्टर पर नियुक्त किया जायेगा। अभ्यर्थी न मिलने पर समीपस्थ क्लस्टर में सेवा ली जायेगी। निवास के प्रमाण के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। अभ्यर्थी का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा। उन्हें योग्यता एवं वांछित अनुभव के आधार पर अंक प्रदान कर मेरिट सूची तैयार की जायेगी।