advertisement
छत्तीसगढ़जशपुर जिला

CG : किसान की जमीन खरीदकर नहीं दिए 20 लाख रूपये, भू माफिया और दलाल पर FIR दर्ज

जशपुर। भू माफिया और दलाल के चंगुल में फंस कर किसान अपनी पूरी खेती की जमीन गंवा बैठा। भू माफिया ने अनपढ़ किसान को मुर्गा भात खिला कर पूरी जमीन की रजिस्ट्री करा ली। ज़ब पीड़ित किसान ने मामले की शिकायत की तो आरोपित ने उसके खाते में 5 लाख रूपये डाल दिए।

गाँव में रहने वाला दलाल घूरवा उर्फ़ जगमोहन राम उसके पास आया और 20 डिसमिल जमीन बिकवाने का झांसा देकर उससे पर्चा पट्टा ले लिया। पीड़ित के अनुसार कुछ दिन बाद जगमोहन ने उसे आरोपित सफदर हुसैन से मिलवाया और 20 लाख रूपये 1 एकड़ 26 डिसमिल जमीन बेचने की सहमती बनी। पीड़ित के अनुसार आरोपित दलाल और सैयद सफदर हुसैन ने उसे 26 सितंबर 2023 को कार में बैठा कर लोरो लाए और यहाँ एक ढाबा में बैठा कर उसे मुर्गा भात खिलाया।

कुनकुरी पुलिस द्वारा कार्रवाई ना किए जाने पर, कलेक्टर डा रवि मित्तल ने कुनकुरी के अनुविभागीय अधिकारी को मामले की जांच का आदेश दिया। इस जांच में पीड़ित किसान बुधन राम की शिकायत की पुष्टि होने पर कुनकुरी के तहसीलदार की शिकायत पर कुनकुरी पुलिस ने आरोपित सैय्यद सफदर हुसैन और जगमोहन राम के विरुद्ध धारा 420 और 34 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया है।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button