CG : 10 लाख तक फ्री में इलाज करा सकेंगे गरीब परिवार
रायपुर । अगर आप छत्तीसगढ़ में रहते हैं और शहीद वीरनारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के लाभार्थी हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, सरकार जल्द ही आपको तोहफा दे सकती है। सरकार आयुष्मान स्वास्थ्य योजना की लिमिट बढ़ाने की तैयारी कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि हमने लिमिट बढ़ाने का वादा घोषणा पत्र में किया है। लिमिट 5 से 10 लाख रुपए तक बढ़ाया जा सकता है। इस मामले पर CM ने प्रस्ताव बनाने को कहा है।
दरअसल, इस स्कीम में फिलहाल गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिल रही है, जिसे बढ़ाकर 10 लाख रुपए किया जाएगा। वहीं, मिडिल क्लास के प्रति परिवारों को 50 हजार रुपए इलाज कराने की सुविधा है, जिसे बढ़ाकर 1 लाख रुपए किया जा सकता है। इसके अलावा जटिल बीमारियां पर राज्य सरकार मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता स्कीम के तहत 25 लाख रुपए तक की मदद कर सकती है।