CG : 39वाँ राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 8 सितंबर तक
महासमुंद। जिले में राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्पदृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत में 25 अगस्त से 08 सितंबर 2024 तक 39 वाँ राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नेत्रदान के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करना है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुलवंत सिंह आजमानी के निर्देशन में जिला चिकित्सालय और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में नेत्र सहायक अधिकारियों द्वारा नेत्र जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही स्कूलों में रैलियां और भाषण प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं ताकि बच्चों और युवाओं में नेत्रदान के महत्व को समझाया जा सके।
सोशल और प्रिंट मीडिया का उपयोग कर व्यापक जन जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। नेत्रदान की प्रक्रिया की जानकारी और नेत्रदान प्रतिज्ञा करने के लिए लोगों को प्रेरित करने का कार्य डॉ. अनिल गोरियार, डॉ. मंजूषा चन्द्रसेन, श्रीमती नीलू धृतलहरे और श्री अवधेश कुमार यादव के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।