राजनांदगांव : पाटेकोहरा बैरियर में 5 टैंकर पकड़ाए, 4 टैंकर जब्त कर 2 लाख जुर्माना वसूला
राजनांदगांव। गुजरात से बॉयोडीजल का अवैध परिवहन करते 5 टैंकरों को पाटेकोहरा बैरियर में पकड़ा गया है। लाइसेंस नहीं होने पर फूड विभाग ने 4 टैंकरों को जब्त कर करीब 2 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया। इसमें से एक टैंकर के ऑयल का सैंपल जांच के लिए लैब में भेजा गया। गुजरात से पहुंचे पांचों टैंकर दुर्ग, रायपुर, कोरबा जा रहे थे। उनकी जांच करने से उसमें बॉयोडीजल और विलायक प्रकृति के ऑयल होने की पुष्टि हुई। पाटेकोहरा सहित अन्य इलाकों में वाहनों की जांच की जा रही है।
पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी होने के चलते राज्य में बॉयोडीजल की डिमांड बढ़ती जा रही है। नेशनल हाइवे पर इस डीजल की खरीदी-बिक्री करने वाले गिरोह सक्रिय हैं। जिले में बॉयोडीजल की तस्करी का कारोबार लंबे समय से चल रहा है। राज्य शासन ने अब कार्रवाई शुरू कर दी है। कुछ पेट्रोल पंप, ढाबों और कबाड़ की दुकानों से बॉयोडीजल मिलने की जानकारी सामने आई है। खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने विगत दिनों राज्य में बॉयोडीजल की कालाबाजारी रोकने अफसरों बैठक ली थी। उन्होंने इस सप्लाई चेन को ध्वस्त करने निर्देश दिए थे। इसके बाद जिले में बॉयोडीजल की सप्लाई रोकने कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश में बिना लाइसेंस बॉयोडीजल की सप्लाई होने से राजस्व का नुकसान होता है।